नारियल पानी के फायदे

गर्मी के मौसम में अपने आप को हाइड्रेटेड रखने और ताज़गी तथा ठंढक के लिए ,नारियल पानी से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता। स्वादिष्ट होने के साथ साथ यह पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है | कुदरत के द्वारा दिया गया यह एक अनमोल उपहार है | नारियल पानी  प्राकृतिक रूप से कई बीमारियों को जड़ से ख़त्म कर देता है | 

नारियल का बोटैनिकल नाम Cocos nucifera है | यह Arecaceae फैमिली में आता है | इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा नारियल की पैदावार है | भारत में नारियल का पेड़ सबसे ज्यादा केरल ,कर्नाटक और तमिलनाडु में है | 

नारियल पानी के फायदे

नारियल पानी के पोषक तत्व / Nutritional Value of Coconut Water in Hindi

प्रति 100 ग्राम पानी में मिलने वाले पोषक तत्व की मात्रा 

                  पोषक तत्व                                                                   
पानी94.99g
ऊर्जा19 Kcal
कार्बोहाइड्रेट3.71 g
प्रोटीन0.72 g
कुल फैट0.2 g
शुगर2.61 g
डाइटरी फाइबर1.1 g
कैल्शियम24 mg
आयरन0.29 mg
मैग्नीशियम25 mg
फास्फोरस20 mg
पोटैशियम250 mg
सोडियम105 mg
जिंक0.1 mg
कॉपर0.04 mg
मैंगनीज0.142 mg
सैलेनियम1 µg
विटामिन्स
विटामिन-सी2.4 mg
थियामिन ( विटामिन B 1 ) 0.03 mg
राइबोफ्लेविन ( विटामिन B 2 )0.057 mg
नियासिन ( विटामिनB 3 )0.08 mg
पैंटोथेनिक एसिड ( विटामिन B 5 )0.043 mg
विटामिन-बी-60.032 mg
फोलेट ( विटामिन B 9 )3 µg
कोलाइन1.1mg
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड0.176 g

नारियल पानी में करीब 95 %पानी होता है | ऊपर  दिए गए टेबल से स्पष्ट है कि यह खनिज और कई प्रकार के विटामिन्स का बेहतरीन श्रोत है | 

नारियल पानी के फायदे/Benefits of Coconut Water 

  1. नारियल पानी ह्रदय के लिए फायदेमंद / Coconut water for heart

ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए लिपिड मेटाबोलिज्म का सही होना जरूरी है | अधिक लिपिड से ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है | कार्बोहायड्रेट और प्रोटीन का बना हुआ पदार्थ लिपिड कहलाता है | नारियल पानी पीने से लिपिड मेटाबोलिज्म का स्तर बढ़ता है | इससे रक्त में बैड कोलेस्ट्रॉल LDL का स्तर घटता है तथा गुड कोलेस्ट्रॉल HDL का स्तर बढ़ता है | इस प्रकार यह ह्रदय रोग के जोखिम को कम करता है | इसके अतिरिक्त नारियल पानी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं | यह रक्त संचार को भी सुधारता है ,जिससे स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है |

  1. नारियल पानी उच्च रक्त चाप के लिए फायदेमंद / Coconut Water for high BP 

उच्च रक्त चाप को नियंत्रित करने के लिए विटामिन C ,पोटैशियम ,मैग्निसियम और कॉपर की जरुरत होती है | नारियल पानी में ये सभी तत्व मौजूद हैं | इसे पीने से सिस्टोलिक प्रेशर  में सुधार आता है | इसके अतिरिक्त इसमें एंटी थ्रोम्बिक गुण होते हैं | जो रक्त को थक्का नहीं बनने देते ,जिससे रक्तचाप नियंत्रित रहता है | 

  1. लिवर के लिए फायदेमंद / Coconut Water for liver 

नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स के कारण यह लिवर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालता है | इसमें मौजूद एमिनो एसिड्स ग्लूकोज को ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं तथा लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं | यदि किसी प्रकार की दवाइयाँ ले रहे हैं तो दवाइयों के कारण होने वाले दुष्प्रभाव से भी यह लिवर को बचाता है | 

  1. किडनी के लिए फायदेमंद /Coconut Water for kidney 

किडनी में क्रिस्टल जैसे पदार्थ इकट्ठा होकर स्टोन का रूप ले लेते हैं | स्टोन होने पर तरल पदार्थ ज्यादा लेने की सलाह दी जाती है | तरल पदार्थ में नारियल पानी पीना अच्छा विकल्प है | इसके पानी में प्रोफाइलेक्टिक प्रभाव होता है ,जिस कारण क्रिस्टल किडनी और मूत्र मार्ग के अन्य भागों से चिपक नहीं पाता |इस तरह यह पेशाब के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाता है | 

  1. नारियल पानी बचाये निर्जलीकरण से /Coconut water for rehydration 

उल्टी ,दस्त ,अत्यधिक पसीना आना या लू लगने की अवस्था में नारियल पानी राम बाण का कार्य करता है | इसे पीने से शरीर में तरल पदार्थ की कमी पूरी होती है और ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है | इसमें मौजूद खनिज electrolytes के रूप में कार्य करते हैं | यह व्यायाम के बाद भी पिया जाने वाला एक अच्छा ड्रिंक है | इससे शरीर में पानी और ऊर्जा की कमी पूरी हो जाती है | 

  1. पाचन में फायदेमंद /Coconut water for digestion  

पाचन तंत्र से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो नारियल पानी पीने से ठीक हो जाता है | शरीर में पहुँचते ही इसमें मौजूद पोषक तत्व पाचक एंजाइम की तरह कार्य करते हैं | कई बार संक्रमण के कारण भी पेट में दर्द होता है और गैस बन जाता है | नारियल पानी में एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं | जिस कारण यह संक्रमण को ख़त्म कर लक्षण को ठीक करता है | 

  1. वजन कम करने में सहायक /Coconut water for weight loss 

जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ हो वे कम से कम सप्ताह में चार बार नारियल पानी पियें | इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम है और डाइटरी फाइबर मौजूद होने के कारण पेट भरा हुआ महसूस होता है | फाइबर शरीर में धीरे धीरे पचता है जिससे भूख नहीं लगती | इसके अतिरिक्त कोकोनट वाटर में पोटैशियम की मात्रा उच्च होती है ,जो सोडियम को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है | अतिरिक्त सोडियम शरीर में वाटर रिटेंशन का काम करता है | जिससे वजन बढ़ा हुआ लगता है | 

  1. डायबिटीज में फायदेमंद /Coconut water for diabetes 

नारियल पानी में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं | यह रक्त में इन्सुलिन की मात्रा  बढ़ाता है  | यह रक्त में HbA1C का स्तर कम करता है | HbA1C को ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन भी कहते हैं | यह हीमोग्लोबिन ग्लूकोज़  से जुड़ा होता है | इसके पानी में L -arginine एमिनो एसिड होता है | यह एंटी डायबिटिक गुण प्रदर्शित करता है  | इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करते हैं और इन्सुलिन के प्रति संवेदनशीलता में सुधार लाते हैं | यह मैग्निसियम का बढ़िया श्रोत है जो टाइप – 2 डायबिटीज को कम करने में सहायक है | यह भी इन्सुलिन के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाता है | फलस्वरूप ग्लूकोज की मात्रा को रक्त में कम करने के लिए कम इन्सुलिन की जरुरत होती है | इस तरह हम कह सकते हैं कि नारियल पानी डायबिटीज में फायदेमंद है | 

  1. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक /Coconut Water boosts immunity 

बेहतर इम्यून सिस्टम के लिए शरीर में जिंक और विटामिन C की मात्रा सही होनी चाहिए | नारियल पानी में इन दोनों तत्वों की उच्च मात्रा मौजूद है | इनकी उपस्थिति में शरीर जल्दी बीमार नहीं होता | संक्रमण होने की अवस्था में विटामिन C शरीर में एंटीबाडी का निर्माण करता है | इसलिए किसी भी प्रकार का संक्रमण हो तो बे झिझक कोकोनट वाटर पीना चाहिए जिससे एंटीबाडी जल्दी तैयार हो सके | 

  1. शरीर को ऊर्जावान बना कर रखता है /Coconut water makes energetic

 शरीर में एनर्जी की कमी लग रही हो तो कोकोनट वाटर पीना चाहिए | यह ग्लूकोज ,फ्रुक्टोज़ और सुक्रोस का बढ़िया श्रोत है | यह रक्त में पहुंचते ही ऊर्जा प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त इसमें मौजूद एमिनो एसिड भी शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है | एमिनो एसिड शरीर में ग्लूकोज में परिवर्तित हो जाता है | इसमें मौजूद पोटैशियम की उच्च मात्रा भी ऊर्जावान बनाने में सहायता करती है | 

  1. सिर दर्द में आराम / Relief in Headache

कई बार पता नहीं चलता कि सिर दर्द क्यों हो रहा है | ऐसे में नारियल पानी पिया जाये तो शरीर में पानी की कमी पूरी होती है साथ ही अन्य पोषक तत्व भी मिल जाते हैं |अक्सर सिर दर्द से पीड़ित लोगों में मैग्निसियम की कमी होती है | नारियल पानी में मैग्निसियम की उच्च मात्रा मौजूद है ,जिस कारण इसे पीने से सिर दर्द में आराम मिलता है | 

  1. गर्भावस्था के दौरान लाभदायक /Coconut water in pregnancy 

गर्भावस्था के दौरान कई प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है | नारियल पानी खनिज और विटामिन्स  से भरपूर होता है। इसे पीने से गर्भवती महिलाओं में ऊर्जा की कमी नहीं होती ,किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहता ,रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ती है जिससे वे थकान महसूस नहीं करती | कोकोनट वाटर पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे को भी हर प्रकार के पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है | 

  1. अल्जाइमर रोग में फायदेमंद  /Coconut water in Alzheimer’s disease  

अल्जाइमर रोग में याददाश्त धीरे – धीरे ख़त्म होने लगती है। शरीर में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल ,रक्तचाप का असामान्य होना ,शर्करा की कमी या अधिकता ,ये सभी अल्जाइमर के कारण हो सकते हैं | नारियल पानी इन सभी जोखिम को कम कर अल्जाइमर से बचाता है | इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स मस्तिष्क की कोशिकाओं को क्षति से बचाते हैं। इसमें मौजूद पोषक  तत्व मूड को लाइट करते हैं और स्ट्रेस को कम करते हैं |इसे पीने से न्यूरोलॉजिकल विकार में कमी आती है |

  1. हाइपोथायराइड में फायदेमंद /Coconut Water for hypothyroid

हाइपोथायराइड में थाइरोइड ग्लैंड की सक्रियता कम हो जाती है ,जिससे TSH का स्तर बढ़ जाता है | नारियल पानी थाइरोइड ग्लैंड को उत्तेजित करता है ,थायरोक्सिन हारमोन के श्राव के लिए | इस काम में मदद करता है , नारियल पानी में मौजूद एन्ज़इम्स | यह पानी ओवरएक्टिव थाइरोइड को भी नियंत्रित करता है | हाइपोथायराइड के सभी लक्षण को यह पानी कम करने में सहायता करता है | 

  1. नारियल पानी के फायदे त्वचा के लिए /Coconut Water for Skin 

कोकोनट वाटर में मौजूद पोषक तत्व ,त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं तथा त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं | इससे त्वचा में कसावट आती है,चमक बढ़ता है तथा त्वचा जवान दिखती है | इसके पानी का प्रयोग फेस मास्क में करने से मुहांसे ,लाल दाने ,दाग – धब्बे और झुर्रियां ख़त्म होते हैं | इसके पानी को चन्दन के साथ लगाने से यह अच्छा परिणाम देता है। 

  1. नारियल पानी के फायदे बालों के लिए /Coconut water for hair 

इसके पानी को बालों की जड़ों में लगाया जाये तो बाल कोमल और चमकदार बनते हैं | इसमें मौजूद बायो एक्टिव कंपाउंड आसानी से बालों की जड़ों में जाकर बालों को मजबूत बनाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन K और आयरन बालों को झड़ने से बचाते हैं | इसके पानी को पीने से शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति होती है ,जिससे बालों की सभी समस्या समाप्त हो जाती है | 

नारियल पानी कब पिये ?

नारियल पानी पीने का सबसे अच्छा समय होता है सुबह जब पेट खाली हो | इसे दिन में किसी भी समय पिया जा सकता है | इसकी तासीर ठंढी होती है | इसलिए रात में नहीं पीनी चाहिए और सर्दी के दिनों में भी  इसे कम पीना चाहिए | 

नारियल पानी का चुनाव कैसे करें ?

  • नारियल का साइज मध्यम होना चाहिए 
  • गोल आकार वाले नारियल में ज्यादा पानी होने की  सम्भावना रहती है 
  • नारियल का रंग हरा होना चाहिए ,उस पर ग्रे पैचेज कम होने चाहिए 
  • जिस नारियल को हिलाने से पानी की आवाज़ कम आये। उसमें पानी अधिक होता है | ऐसा नारियल ताज़ा होता है पर पानी में मिठास कम होता है | 

नारियल पानी के नुकसान /Side Effects of coconut water 

  • कुछ लोगों को कोकोनट वाटर से एलर्जी होती है | उन्हें यह नहीं पीना चाहिए | 
  • एक दिन में कई नारियल पानी पी ली जाये तो शरीर में पोटैशियम की मात्रा आवश्यकता से अधिक बढ़ जाती है | इससे किडनी सम्बंधित परेशानी तथा ह्रदय सम्बंधित परेशानी हो सकती है |
  • कफ प्रकृति के लोगों को इससे जुकाम हो सकता है 
  • अधिक मात्रा में कोकोनट वाटर पी ली जाये तो पेट सम्बन्धी समस्या उत्पन्न हो सकती है | 
  • नारियल पानी उच्च रक्तचाप को कम करता है। ऐसे में यदि BP कम करने की दवा ली जा रही हो तो रक्तचाप अपने स्तर से कम हो सकता है | 

और पढ़ें

गिलोय के फायदे

हल्दी के फायदे और नुकसान


1 Comment

निमोनिया के लक्षण , प्रकार और घरेलू उपचार - Healthy Sansaar · November 2, 2020 at 4:27 pm

[…] शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। नारियल पानी का सेवन निमोनिया में फायदेमंद होता है […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *